183  एक उड़ाऊ पुत्र की घर वापसी

1

परमेश्वर में बरसों विश्‍वास करने के बाद भी, तुम ऐसे क्यों हो?

तुम न्याय और ताड़ना से ऐसे भागते हो मानो तुम्हें परवाह ही नहीं।

तुम्हारा पतित चेहरा तुम्हारे बेपरवाह रवैये को दर्शाता है,

मानो कि तुम्हारे साथ कोई बहुत बड़ा अन्याय हुआ हो, और अब तुम्हारा दिल परमेश्वर का अनुसरण नहीं करना चाहता।

ओ पतित उड़ाऊ पुत्र, ऐसे अड़ियलपन के साथ तुम किधर जा रहे हो?

तुम परमेश्वर के आयोजनों के आगे झुकते दिखायी देते हो और अपने लिए कोई विकल्प नहीं चुनते हो।

तुम चौराहों पर अटकते हो और शुरू में तुम्हारे अंदर जो "आस्था" थी, वह अब समाप्त हो गई है।

तुम दृढ़ता से मौत से नज़रें मिलाते हो और किसी अस्पष्ट भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हो।


2

लगता है जैसे किसी भ्रम में तुम्हारे मन में यह "अटूट आस्था" है कि

परमेश्वर तुम्हारा त्याग नहीं करेगा, इसलिए तुम जैसा चाहते हो, वैसा करते हो ।

तुम्हारी फ़िज़ूल की इच्छाएँ तुम्हारे व्यक्तिपरक प्रयासों का स्थान ले रही हैं।

तुम नकारात्मकता के बोझ से लदे हुए हो, और तुम्हें अभी तक कोई सहारा नहीं मिल पाया है।

तुम्हारा ज़मीर और विवेक कहाँ चले गए? तुम अभी तक भी नहीं जागे हो।

तुम वाकई एकदम बेकार और अयोग्य हो।

तुम्हें लगता है कि तुम्हारा नेक चरित्र पवित्र और अलंघनीय है।

यहाँ तक कि देहधारी परमेश्वर भी दीन है, तो एक भ्रष्ट इंसान श्रेष्ठ कैसे हो सकता है?


3

विडम्बना यह है कि मैं अपने आपको बिल्कुल भी नहीं जानता।

मेरे रोबदार बाहरी रूप के भीतर एक दुष्ट इंसान छिपा है।

अहंकारी और दंभी, सत्य से रहित, मैं खुद को शर्मिंदा करता हूँ।

जब मेरा भ्रष्ट स्वभाव ज़रा-सा भी नहीं बदला, तो मैं अपना कर्तव्य निभाने की बात कैसे कर सकता हूँ?

न्याय से गुज़रे बिना मैं सत्य और जीवन मैं कैसे पा सकता हूँ?

परमेश्वर का कार्य जल्द ही समाप्त हो जाएगा, और मैं भयभीत हूँ;

मैं भयभीत हूँ कि मैं आपदाओं में पड़ जाऊंगा, बस विलाप करूंगा और दाँत पीसूंगा।

इसलिए, अब मैं खुद को संभालकर परमेश्वर के न्याय और ताड़ना को स्वीकार करूँगा; तभी मैं होनहार बनूँगा।

पिछला:  182  मैंने परमेश्वर की मनोहरता देखी है

अगला:  184  सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मेरा दिल तुम्हारा ही है

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

775  जब तुम सत्य का अनुसरण नहीं करते तो तुम पौलुस के रास्ते पर चलते हो

1 इन दिनों, अधिकांश लोग इस तरह की स्थिति में हैं : "आशीष प्राप्त करने के लिए मुझे परमेश्वर के लिए खुद को खपाना होगा और परमेश्वर के लिए कीमत...

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger