परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं (नये विश्वासियों के लिए अनिवार्य चीजें)

परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं

(नये विश्वासियों के लिए अनिवार्य चीजें)

यह पुस्तक परमेश्वर के कार्य के तीन चरण, परमेश्वर के नाम, उसके देह धारण का रहस्य, सही मार्ग और गलत मार्ग के बीच भेद कैसे करें जैसे दिव्य सत्यों का संग्रह है। यह उन लोगों द्वारा पढ़ीं और धारण की जा सकती हैं जिन्होंने हाल में ही परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्यों को स्वीकार किया है ताकि वे परमेश्वर के कार्य के दिव्य सत्यों को समझें और यथासंभव शीघ्रता से सच्चे मार्ग पर नींव तैयार करें।

सुसमाचार पुस्तकें

Connect with us on Messenger