कुंवारियाँ परमेश्वर की वाणी पहचान जाएंगी और उसके कथनों से उसके प्रकटनों को देखेंगी और प्रभु की वापसी का स्वागत करेंगी। यह पुस्तक परमेश्वर के देहधारण और उद्धार के उसके कार्य के तीन चरणों से संबंधित सत्यों का एक संकलन है। ये सत्य अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकटन और कार्य की गवाही देते हैं : सर्वशक्तिमान परमेश्वर लौटकर आया प्रभु यीशु है और उसने सत्य व्यक्त किया है और वह अंत के दिनों में "परमेश्वर के घर से शुरू होने वाले न्याय" का कार्य कर रहा है। इस प्रकार, वह मानवजाति को परमेश्वर के सिंहासन की ओर वापस मोड़ने में उनकी अगुवाई कर रहा है।
सुसमाचार पुस्तकें
2देहधारण क्या है? देहधारण का तत्व क्या है?
3देहधारी परमेश्वर के कार्य और आत्मा के कार्य के बीच क्या अंतर है?
5यह क्यों कहा जाता है कि भ्रष्ट मनुष्यजाति को देहधारी परमेश्वर द्वाराउद्धार की सबसे अधिक आवश्यकता है?
6यह क्यों कहा जाता है कि परमेश्वर का दो बार देहधारी होना देहधारण की महत्ता को पूरा करता है?
1परमेश्वर मानवजाति को बचाने का कार्य क्यों करता है?
2परमेश्वर द्वारा मानवजाति के प्रबंधन वाले कार्य के तीन चरणों के उद्देश्य को जानो
3व्यवस्था के युग में परमेश्वर के कार्य का उद्देश्य और महत्व
4अनुग्रह के युग में परमेश्वर के कार्य का उद्देश्य और महत्व
6परमेश्वर के कार्य के तीन चरणों के बीच का पारस्परिक संबंध
8हमें यह जानना चाहिये कि परमेश्वर के कार्य के तीन चरण ही मानवजाति को बचाने का उनका पूरा कार्य है