354  बेड़ियाँ

1

मैं लोगों के दिल में अपने रुतबे की बड़ी परवाह करता हूँ।

मुझे यह पसंद है कि लोग मुझे सराहें, मेरा ख़ूब सम्मान करें।

मैं अपमान सहता हूँ, सिर्फ़ खुद को आगे बढ़ाने और दूसरों पर प्रभुत्व रखने के लिए कड़ी मेहनत करता हूँ।

यही बात मेरी बेड़ी बन गई है, मुझे हमेशा बंधन में रखती है।


2

मैं बरसों परमेश्वर में विश्वास रखा है, लेकिन फिर भी मैं दूसरों पर हावी होने का प्रयास करता हूँ और मुझे दिखावा करना पसंद है।

घमंड से भरकर, दूसरों को फँसाने और धोखा देने के लिए आध्यात्मिक सिद्धांतों का प्रचार करता हूँ।

मेरे जैसे पाखंडी ने बहुत पहले ही परमेश्वर के स्वभाव का अपमान कर दिया, परमेश्वर को मुझसे नफ़रत थी, उसने मुझे नकार दिया।

मैं अंधेरे में जा गिरा, मैंने शोहरत और किस्मत से बंधे होने के दर्द को गहराई से अनुभव किया।


3

परमेश्वर के वचन मेरे दिल में पैनी दुधारी तलवार की तरह चुभते हैं,

मेरी प्रकृति को उजागर करते हैं और मेरी कुरूप आत्मा को काटकर खोल देते हैं।

मुझे देख रहा हूँ कि अहंकार, आत्माभिमान, और सत्ता की लिप्सा, मेरी प्रकृति बन गए हैं।

पद-प्रतिष्ठा की ख़ातिर छीना-झपटी में मैंने अपना ज़मीर और विवेक गँवा दिया है।


4

मसीह सर्वोच्च और महान है, फिर भी वह विनम्र है, कभी दिखावा नहीं करता।

मैं धूल हूँ, नीच और नगण्य हूँ, फिर भी मैं इतना दंभी और आत्माभिमानी हूँ।

यह जानने के बाद कि परमेश्वर का स्वभाव धार्मिक, पवित्र और मनोहर है, मुझे शर्म से मुँह छिपाने के लिए कहीं जगह नहीं है।

मैं बहुत शिद्दत से महसूस करता हूँ कि मैं कितना भ्रष्ट हूँ, मेरे अंदर ज़रा-सी भी इंसानियत नहीं।


5

परमेश्वर के वचनों के न्याय का अनुभव करते हुए, मैं परमेश्वर के सामने गिरता हूँ।

मैं उसे सेवा प्रदान करने, और अपना कर्तव्य निभाने को संकल्पित हूँ, मेरे पैर पृथ्वी पर मजबूती से गड़े हैं।

देह-सुख का त्याग और सत्य का अभ्यास करके, मेरा शैतानी स्वभाव शुद्ध हो रहा है।

परमेश्वर के न्याय और ताड़ना ने मुझे बचा लिया, मैं परमेश्वर को धन्यवद देता हूँ और उसकी स्तुति करता हूँ!

पिछला:  353  लोगों को खुश रखने वाले का जागृत होना

अगला:  355  परमेश्वर का न्याय एक आशीष है

संबंधित सामग्री

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

775  जब तुम सत्य का अनुसरण नहीं करते तो तुम पौलुस के रास्ते पर चलते हो

1 इन दिनों, अधिकांश लोग इस तरह की स्थिति में हैं : "आशीष प्राप्त करने के लिए मुझे परमेश्वर के लिए खुद को खपाना होगा और परमेश्वर के लिए कीमत...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger