122  प्रकाश में जीने के लिए ईश्वर से प्रेम करो

1

संसार अँधेरे और संकट से भरा है,

अंत के दिनों में ईश-वचन सच्चा प्रकाश दिखाते।

ईश-वचन खा-पीकर मैं सत्य पाता हूँ,

और मैं देखता हूँ सच्चा मार्ग दुनिया में।

ईश-वचनों का अनुभव कर प्रकाश देखता हूँ मैं,

मैं देखता हूँ, सत्य वास्तविक है।

ईश-वचन इंसान के जीवन हैं;

सत्य को पाना ईश्वर को महिमा देता है।


ईश्वर का आज्ञापालन करूँ आत्मा और सत्य में,

बखूबी फर्ज़ निभाऊँ, गवाही दूँ मैं।

ईश्वर से प्रेम करना बहुत ही अर्थपूर्ण है,

और मैं सदा प्रकाश में जीऊँगा।


2

न्याय और ताड़ना बहुत अनमोल हैं,

काट-छाँट, निपटारे बिना मैं न रह सकूँ,

परीक्षण और शोधन लोगों को उजागर करते;

बहुत दर्द सहने से बदलाव आता।

सत्य का अभ्यास है कुंजी;

ईश्वर से प्रेम करना है सबसे वास्तविक।

जो दिल ईश्वर से प्रेम न करे, दे धोखा उसे,

ईश्वर से सच्चा प्रेम उसकी प्रशंसा पाता।


ईश्वर का आज्ञापालन करूँ आत्मा और सत्य में,

बखूबी फर्ज़ निभाऊँ, गवाही दूँ मैं।

ईश्वर से प्रेम करना बहुत ही अर्थपूर्ण है,

और मैं सदा प्रकाश में जीऊँगा।


आस्था पर भरोसा कर परीक्षा से गुज़रो,

गवाही देने के लिए सत्य का सहारा लो।

मुश्किलें और परीक्षाएं सच्चा हृदय उजागर करें;

सत्य के बिना सब व्यर्थ होगा।


ईश्वर का आज्ञापालन करूँ आत्मा और सत्य में,

बखूबी फर्ज़ निभाऊँ, गवाही दूँ मैं।

ईश्वर से प्रेम करना बहुत ही अर्थपूर्ण है,

और मैं सदा प्रकाश में जीऊँगा।

पिछला:  121  उस इंसान की समानता जिसे परमेश्वर से प्रेम है

अगला:  123  कितने धन्य हैं वे, जो परमेश्वर से प्रेम करते हैं

संबंधित सामग्री

775  तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger