151  हो जाओ इकट्ठे सिय्योन में

1

अंत के दिनों का मसीह सत्य व्यक्त करता है, वह पूर्व में पृथ्वी पर प्रकट होता है।

सभी लोग घुटने टेकते हैं और पूजा करते हैं

सभी मुँह परमेश्वर की स्तुति गाते हैं।

पूरा ब्रह्मांड नया हो जाएगा; पूरी दुनिया स्तुति से भर गई है।

दुनिया परमेश्वर की धार्मिकता से भर गई है,

क्योंकि यह परमेश्वर का स्वर्ग और पृथ्वी रही है।

हे सिय्योन! हे सिय्योन! परमेश्वर का निवास, एक सुंदर और खुशहाल जगह।

एक साथ सभा करने का आनंद अतुलनीय है;

हम परमेश्वर के साथ सदा पारिवारिक आनंद लेंगे।


2

परमेश्वर का चेहरा खुशी से चमक रहा है; परमेश्वर का दिन आ गया है।

आसमान में सफेद बादल उसका स्वागत कर रहे हैं,

क्योंकि वह विजयी होकर लौटा है।

परमेश्वर का हृदय बहुत खुश है और हल्का हो गया है—वह बहुत उत्साहित है।

परमेश्वर अपने निवास पर लौट आया है और उसने फिर से परिवार की गर्मजोशी का स्वाद चखा है।

हे सिय्योन! हे सिय्योन! परमेश्वर का निवास, एक सुंदर और खुशहाल जगह।

एक साथ सभा करने का आनंद अतुलनीय है;

हम परमेश्वर के साथ सदा पारिवारिक आनंद लेंगे।


3

परमेश्वर की महिमा उभरती है और चमकती है; पहाड़ खुश होते हैं और पानी हँसता है।

सूर्य, चंद्रमा और तारे घूमते हैं और स्वागत में पंक्तिबद्ध होते हैं।

परमेश्वर अपनी छह-हजार-वर्षीय प्रबंधन योजना पूरी करता है

और विजयी होकर लौटा है।

हम खुशी से झूम उठते हैं और उछलते हैं, क्योंकि परमेश्वर पृथ्वी पर संप्रभुता रखता है।

हे सिय्योन! हे सिय्योन! परमेश्वर का निवास, एक सुंदर और खुशहाल जगह।

एक साथ सभा करने का आनंद अतुलनीय है;

हम परमेश्वर के साथ सदा पारिवारिक आनंद लेंगे।

पिछला:  150  सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मेरा दिल तुम्हारा ही है

अगला:  152  मधुर प्रेम का गीत

संबंधित सामग्री

775  तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

610  प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger