174  मैं फिर से उठूँगा

1

परमेश्वर के धार्मिक स्वभाव को जानने से मेरे मन में उसके प्रति प्रेम मजबूत हुआ है।

चाहे मैं आशीष पाऊँ या दुर्भाग्य झेलूँ, यह परमेश्वर द्वारा निर्धारित है।

न्याय, ताड़ना, और परीक्षण, मेरे प्रेम को शुद्ध करने आते हैं।

लोगों का असफल होना सामान्य है; यह चिंता का विषय नहीं है।

यद्यपि परमेश्वर के वचन तलवार समान तीखे हैं, उसका हृदय सदैव दयालु है।

अच्छी दवा कड़वी होती है—जो मेरे जीवन के लिए हितकर है,

उसे मैं कैसे अस्वीकार करूँ?

परमेश्वर के न्याय और ताड़ना से गुज़रकर, मैंने चखा है कि उसका प्रेम कितना वास्तविक है।

मनुष्य को बचाने का परमेश्वर का कार्य व्यावहारिक है, मैं हृदय से परमेश्वर की स्तुति करता हूँ।


2

मैं अहंकारी, कुटिल और धोखेबाज़ हूँ, मेरा ठोकर खाना तय है।

परमेश्वर की सेवा करते हुए भी उसका प्रतिरोध करता हूँ, इसलिए मैं ताड़ना का हकदार हूँ।

यद्यपि न्याय किया जाना कष्टदायक है, पर मेरे जीवन को इसी की आवश्यकता है।

यह मानकर कि परमेश्वर धार्मिक है, मैं हृदय से उसकी स्तुति करता हूँ।

न्याय और ताड़ना पाना सचमुच परमेश्वर का उत्कर्ष है।

यदि मैं शिकायत करूँ या प्रतिरोध रखूँ तो मैं परमेश्वर के प्रेम के लायक नहीं हूँ।

मनुष्य की भ्रष्टता बहुत गहरी है, उनके हृदय शैतानी स्वभावों से भरे हैं।

केवल परमेश्वर के समयोचित उद्धार के कारण ही मैं आज यहाँ खड़ा हूँ।


3

पतरस की आत्मा, सच्ची और वास्तविक, मनुष्य के स्व-आचरण का आधार है।

मनुष्य का परमेश्वर से प्रेम करना इतना गहरा अर्थ रखता है—

मैं इसकी खोज में यत्न करता हूँ।

आशीषों की लालसा और परमेश्वर से सौदा करने की कोशिश में,

मेरा ठोकर खाना तय है।

सत्य को समझकर और शुद्ध होकर, मेरे हृदय में शांति है।

परमेश्वर में आस्था, उससे प्रेम और उसके प्रति समर्पण—यह सर्वथा स्वाभाविक और न्यायोचित है।

यद्यपि न्याय और ताड़ना यातना देते हैं, वे परमेश्वर के प्रति मेरे प्रेम को और दृढ़ करते हैं।

चाहे परमेश्वर मेरे साथ कैसा भी व्यवहार करे, मैं उसकी धार्मिकता की स्तुति करूँगा।

परमेश्वर को जानना मेरे हृदय की इच्छा है; मैं और कुछ नहीं माँगता।


4

न्याय से गुजरकर मैंने परमेश्वर का प्रेम चखा है और मैं फिर से उठूँगा।

पश्चात्ताप से भरा हुआ मैं परमेश्वर का सामना करने में बहुत शर्मिंदा हूँ।

मैं अपनी पूरी ताकत से आगे बढ़ूँगा।

मैंने परमेश्वर के इरादों को समझ लिया है, उसका प्रेम मुझे आगे बढ़ाता है।

परीक्षण कितने भी कठिन हों और क्लेश कितने भी बड़े हों, मैं जोरदार गवाही दूँगा।

मैं अब आशीषों या विपत्तियों की चिंता नहीं करूँगा—परमेश्वर की महिमा सर्वोपरि है।

मैं पतरस का अनुकरण करूँगा कि परमेश्वर से चरम सीमा तक प्रेम करूँ।

मृत्यु में भी मुझे शांति मिलेगी।

परमेश्वर का न्याय स्वीकार करना पूर्णतः स्वाभाविक और न्यायोचित है;

परमेश्वर को संतुष्ट करना ही मायने रखता है।

परमेश्वर से प्रेम करना और उसकी गवाही देना मेरा सबसे बड़ा सम्मान है।

पिछला:  173  परमेश्वर के महिमा दिवस को देखना मेरी अभिलाषा है

अगला:  175  ज्योति है परमेश्वर का वचन

संबंधित सामग्री

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger