251  परमेश्वर की प्रजा की प्रार्थना

परमेश्वर की प्रजा उसके सिंहासन के सामने लौट आती है।

हम परमेश्वर को हमारी प्रार्थनाएँ अर्पित करते हैं।


1

उन सब को परमेश्वर की आशीषें मिलें जो उसके प्रकटन की लालसा रखते हैं।

उन सबको को परमेश्वर यह आशीर्वाद दे कि वे शीघ्र ही उसकी आवाज़ सुनें।

वे सभी जिन्हें परमेश्वर ने पूर्व-चयनित किया है,

मेमने के पद-चिन्हों का अनुसरण करें।

परमेश्वर उन सभी को प्रबुद्ध करे जो तलाश कर रहे हैं।

परमेश्वर उन सभी को प्रबुद्ध करे जो प्रतीक्षा कर रहे हैं और बाट जोह रहे हैं।

वे सभी छुटकारे दिलाने वाले को देखें,

यह देखें कि वह लौट आया है, उस सत्य को देखें जो वह लेकर आया है।

परमेश्वर की प्रजा उसके सिंहासन के सामने लौट आती है।

हम परमेश्वर को हमारी प्रार्थनाएँ अर्पित करते हैं।


2

मानवजाति अपनी ही धारणाओं की बेड़ियों को तोड़ दे।

मनुष्य सच्चे मार्ग की तलाश करे और उसका अध्ययन करे।

मानवजाति परमेश्वर के वचनों का पोषण प्राप्त करे,

जिससे उनकी आत्माएँ दिनों तक और न तरसें।

इंसान विवेक रखना सीखे,

शैतान के गहनतम झूठों से और धोखा न खाए।

सुसमाचार के प्रसार और गवाही देने में परमेश्वर हमारा मार्गदर्शन करे,

और अपनी प्रजा को अपने प्रेम में सदा बनाये रखे।

परमेश्वर की प्रजा उसके सिंहासन के सामने लौट आती है।

हम परमेश्वर को हमारी प्रार्थनाएँ अर्पित करते हैं।


3

परमेश्वर हमें प्रबुद्ध करे,

ताकि हम उसके वचन, उसकी इच्छा को समझ पाएँ, जान सकें।

सभी लोग परमेश्वर के वचन को संजोये रखें और इसी के अनुसार जिएँ।

वह हमारा न्याय करे और हमें अनुशासित करे ताकि हमारा कर्तव्य पूरा हो सके।

हमारे स्वभाव को बदलने के लिए परमेश्वर परीक्षणों को बढ़ाए।

सभी लोग भले और दुष्ट का भेद कर सकें।

सभी लोग सत्य को अभ्यास में डालें

और परमेश्वर के सभी आदेशों को मानें।


4

बुराई करने वाले सभी लोगों को परमेश्वर सज़ा दे,

ताकि कलीसिया का जीवन अस्त-व्यस्त न हो।

परमेश्वर अधिक लोगों को पूर्ण बनाए

ताकि उनके मन उसके साथ एक हो सकें।

सच्चे और प्यारे परमेश्वर को लोग

अपना सच्चा प्रेम अर्पित करें।

परमेश्वर उस के पास लौटने वालों को आशीर्वाद दे।

हम सभी उस प्रकाश में जिएँ।

परमेश्वर की प्रजा उसके सिंहासन के सामने लौट आती है।

हम परमेश्वर को हमारी प्रार्थनाएँ अर्पित करते हैं।

हम परमेश्वर को हमारी प्रार्थनाएँ अर्पित करते हैं।

पिछला:  248  आत्म-मंथन से मिलता है मार्ग मुझे अनुसरण का

अगला:  252  केवल सत्य की तलाश ही जीवन ला सकती है

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

775  जब तुम सत्य का अनुसरण नहीं करते तो तुम पौलुस के रास्ते पर चलते हो

1 इन दिनों, अधिकांश लोग इस तरह की स्थिति में हैं : "आशीष प्राप्त करने के लिए मुझे परमेश्वर के लिए खुद को खपाना होगा और परमेश्वर के लिए कीमत...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger