282  हम परमेश्वर के घर में इकट्ठा होते हैं

1

हम परमेश्वर के घर में इकट्ठा होने के लिए, पास और दूर के कई स्थानों से यात्रा करके आते हैं,

परमेश्वर के शब्दों को खाते-पीते और प्रतिदिन कलीसिया का जीवन जीते हैं।

हम परमेश्वर के वचनों का अभ्यास और अनुभव करते हैं; सत्य को समझना सचमुच आनंददायक होता है।

खालीपन, दर्द, उलझन—ये सब अतीत की बातें हैं।

परमेश्वर के वचन हमें आपस में जोड़ते हैं; अपने दिलों में इन वचनों का आनंद लेना कितना मधुर होता है।

मसीह की चरवाही पाना हमारा सौभाग्य है; सत्य को समझ कर और परमेश्वर की स्तुति करके, हमारे दिल आज़ाद हो जाते हैं!


2

हम परमेश्वर के घर में इकट्ठा होते हैं, साथ मिलकर परमेश्वर के वचनों पर सहभागिता करते हैं।

सत्य को समझने से, हमारे दिलों में रोशनी होती है, और सभी चीज़ों में अभ्यास का एक मार्ग मिल जाता है।

हम एक-दूसरे को मदद और सहारा देते हैं, और परमेश्वर के वचनों और सत्य को समर्पित होते हैं।

छल-कपट को त्याग कर, हम खुद को नेक होने के लिए प्रशिक्षित करते हैं।

परमेश्वर के वचन हमें आपस में जोड़ते हैं; हमारे दिल जुड़ते हैं, और हम बहुत करीब होकर एक-दूसरे से प्रेम करते हैं।

सद्भाव में एक साथ काम करते हुए, हम वफ़ादारी से अपना कर्तव्य पूरा करते हैं; हमारे दिल परमेश्वर से प्रेम और उसकी प्रशंसा करते हैं। हम कितने धन्य हैं!


3

साथ बिताए अपने पिछले दिनों को याद करके, हम खट्टा-मीठा महसूस करते हैं।

वे सब अविस्मरणीय यादें बन गए हैं।

हम परमेश्वर के वचनों के न्याय से गुज़रे हैं और हमने उसके अतिशय प्रेम का अनुभव किया है।

परीक्षण और शोधन का अनुभव करने के बाद, हमारे जीवन स्वभाव में बदलाव आया है।

परमेश्वर की गवाही देने का लक्ष्य लेकर, हम अपने विभिन्न रास्तों पर चलते हैं।

परमेश्वर के वचन निरंतर हमारी अगुवाई करते हैं; हम पृथ्वी पर उसके सुसमाचार को फैलाते हैं।

परमेश्वर के वचन हमें आपस में जोड़ते हैं; परमेश्वर से प्रेम करने का अर्थ है उसकी इच्छा के प्रति सचेत रहना।

कष्ट चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, हम कभी पीछे नहीं हटेंगे; हम परमेश्वर से हमेशा प्रेम करेंगे और उसकी गवाही देंगे। हम उसके लिए बिल्कुल अंत तक वफ़ादार रहेंगे!

परमेश्वर के वचन हमें आपस में जोड़ते हैं; हम राज्य का सुसमाचार फैलाते हैं और परमेश्वर की इच्छा का अनुसरण करते हैं।

हम तरसते हैं परमेश्वर की महिमा के उस दिन के लिए, जब हम फिर से इकट्ठा हो सकेंगे, परमेश्वर के साथ, फिर कभी न जुदा होंगे!

पिछला:  281  हम तेरी आराधना करते हैं देहधारी सर्वशक्तिमान परमेश्वर

अगला:  283  मसीह का राज्य है स्नेह से भरा घर

संबंधित सामग्री

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

775  जब तुम सत्य का अनुसरण नहीं करते तो तुम पौलुस के रास्ते पर चलते हो

1 इन दिनों, अधिकांश लोग इस तरह की स्थिति में हैं : "आशीष प्राप्त करने के लिए मुझे परमेश्वर के लिए खुद को खपाना होगा और परमेश्वर के लिए कीमत...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger