468  ईश-वचन इंसान के जीवन की सभी जरूरतों के लिए आपूर्ति करते हैं

1

ईश-वचन इंसान के लिए जीवन जीने के सिद्धांत,

लक्ष्य, मार्ग और दिशा हैं, जो उसे बचाए जाने की ओर ले जाते।

वे वो सत्य प्रदान करते जो उसमें एक प्राणी के रूप में होने चाहिए,

वो सत्य कि कैसे वो ईश्वर को पूजे और उसकी आज्ञा माने।

वे वो सत्य हैं जो मानवजाति का अस्तित्व सुनिश्चित करें।

वे दैनिक आहार हैं।

वे एकमात्र ठोस आधार हैं,

जो उसे मजबूती से खड़ा रखते, खड़ा रखते और मजबूत बनाते।


ईश-वचन चाहे लगें गहरे या सादे,

वे सब वो सत्य हैं जो इंसान को चाहिए जीवन-प्रवेश के लिए।

वे जीवन-जल का स्रोत हैं

जो इंसान को देह और आत्मा में जीवित रहने में सक्षम करते,

जो इंसान के जीने के लिए ज़रूरी हैं।


2

ईश-वचनों में है सामान्य मानवता का सत्य

और वो सत्य जिससे इंसान छूट सके

बुराई, भ्रष्टता और शैतान के फंदे से।

वे स्रष्टा से अथक शिक्षा, उपदेश, प्रोत्साहन और सांत्वना लाते।

वे इंसान को प्रबुद्ध करते, मार्ग दिखाते,

जिससे इंसान समझ जाए वो सब, जो सकारात्मक है।


ईश-वचन चाहे लगें गहरे या सादे,

वे सब वो सत्य हैं जो इंसान को चाहिए जीवन-प्रवेश के लिए।

वे जीवन-जल का स्रोत हैं

जो इंसान को देह और आत्मा में जीवित रहने में सक्षम करते,

जो इंसान के जीने के लिए ज़रूरी हैं।


3

ईश-वचनों में है आश्वासन

इंसान पा सकेगा वो सब जो धार्मिक है, और वो सब जो अच्छा है।

ईश-वचनों में है मापदंड

सब मापने का, सब लोग, सब घटनाएँ, और संसार की सब चीज़ें।

वे संकेत हैं जो इंसां को राह दिखलाते उद्धार और प्रकाश की ओर।


ईश-वचन चाहे लगें गहरे या सादे,

वे सब वो सत्य हैं जो इंसान को चाहिए जीवन-प्रवेश के लिए।

वे जीवन-जल का स्रोत हैं

जो इंसान को देह और आत्मा में जीवित रहने में सक्षम करते,

जो इंसान के जीने के लिए ज़रूरी हैं।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, प्रस्तावना से रूपांतरित

पिछला:  467  इंसान को परमेश्वर के वचनों के अनुसार चलना चाहिये

अगला:  469  परमेश्वर के वचनों की महत्ता

संबंधित सामग्री

610  प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger