703  परमेश्वर में सच्चा विश्वास उसके वचनों का अभ्यास और अनुभव है

1

ईश-वचनों के व्यावहारिक अनुभव से ही

इंसान को मिले सत्य और ज़िंदगी।

केवल इससे ही इंसान समझ सके

सामान्य मानवता क्या है।

इससे ही इंसान समझ सके क्या है सार्थक जीवन,

क्या है सच्चा सृजित प्राणी होना,

ईश्वर की आज्ञा मानना,

कैसे उसे ईश्वर की परवाह करनी चाहिए,

कैसे सृजित प्राणी का कर्तव्य निभाना

और कैसे एक असली इंसान बनना चाहिए।


2

ईश-वचनों के व्यावहारिक अनुभव से ही

सच्ची आस्था और आराधना समझी जा सके।

इससे ही इंसान जाने कौन है शासक

स्वर्ग, पृथ्वी और सभी चीज़ों का।

इससे ही इंसान समझे कि सभी चीज़ों का मालिक

कैसे सब पर शासन करे,

कैसे अपनी सृष्टि की अगुआई करे, पोषण दे।

इससे ही इंसान देखे कि कैसे वो अस्तित्व में रहे,

कैसे वो खुद को अभिव्यक्त करे, काम करे।


ईश-वचनों के असल अनुभव के बिना

इंसान को उनका और सत्य का ज्ञान नहीं होता है।


3

ऐसा इंसान बस जिंदा लाश है, बस एक ढांचा है,

उसे सृष्टिकर्ता का कोई ज्ञान नहीं।

ईश्वर की नज़रों में, ऐसे इंसान ने

उस पर कभी विश्वास नहीं किया,

उसने कभी उसका अनुसरण नहीं किया है।

ईश्वर न समझे उसे अनुयायी, न समझे उसे विश्वासी,

न समझे उसे एक सच्चा सृजित प्राणी।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, प्रस्तावना से रूपांतरित

पिछला:  702  ईश-वचन इंसान के जीवन की सभी जरूरतों के लिए आपूर्ति करते हैं

अगला:  704  परमेश्वर का भय मानने और बुराई से दूर रहने का ज़रूरी रास्ता

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

775  जब तुम सत्य का अनुसरण नहीं करते तो तुम पौलुस के रास्ते पर चलते हो

1 इन दिनों, अधिकांश लोग इस तरह की स्थिति में हैं : "आशीष प्राप्त करने के लिए मुझे परमेश्वर के लिए खुद को खपाना होगा और परमेश्वर के लिए कीमत...

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger