548  परमेश्वर को पसंद हैं लोग जिनमें संकल्प है

1

परिवेश, मुश्किलें हमारी कितनी भी कठोर क्यों न हों,

हम कितने भी मायूस क्यों न हों, हम में एक संकल्प होना चाहिये।

हम खो नहीं सकते भरोसा, कि आयेगा बदलाव हमारे पुराने स्वभाव में।

हम खो नहीं सकते विश्वास, परमेश्वर के बोले वचनों में।


वादे किये हैं परमेश्वर ने इंसान से,

उन्हें पाने का संकल्प होना चाहिये इंसान में।

परमेश्वर को पसंद नहीं कायर इंसान।

उसे पसंद हैं मज़बूत इरादे वाले इंसान।


2

कितनी भी भ्रष्टता उजागर की हो तुमने अपनी

कितने भी घुमावदार रास्तों पर चले हो तुम,

परमेश्वर का विरोध, अपराध किया हो।

दिल में ईश-निंदा हो या उसे दोष दिया हो,

परमेश्वर ये देखता नहीं।

वो सिर्फ़ देखता है, तुम बदलोगे या नहीं।


वादे किये हैं परमेश्वर ने इंसान से,

उन्हें पाने का संकल्प होना चाहिये इंसान में।

परमेश्वर को पसंद नहीं कायर इंसान।

उसे पसंद हैं मज़बूत इरादे वाले इंसान।


3

समझता है परमेश्वर इंसान को, जैसे जानती है माँ अपनी संतान को।

वो जानता है इंसान के दुखों को, कमज़ोरियों को

और जानता है हर इंसान की ज़रूरतों को।

समझता है परमेश्वर पूरी तरह,

स्वभाव-परिवर्तन में आने वाली नाकामियों और दिक्कतों को।

वो देख लेता है भीतर से इंसान के दिलों को।


वादे किये हैं परमेश्वर ने इंसान से,

उन्हें पाने का संकल्प होना चाहिये इंसान में।

परमेश्वर को पसंद नहीं कायर इंसान।

उसे पसंद हैं मज़बूत इरादे वाले इंसान।


भले ही कमज़ोर हो तुम, त्यागो मत परमेश्वर के नाम को,

छोड़ो मत कभी परमेश्वर को या इस मार्ग को,

मिलेगा मौका तुम्हें पाने का इस बदलाव को।

अगर बदल गया स्वभाव हमारा, तो मिल सकता हमें अस्तित्व हमारा।

अगर है अस्तित्व की उम्मीद, तो है बचाये जाने की उम्मीद।


—वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, अपना स्वभाव बदलने के लिए अभ्यास का मार्ग से रूपांतरित

पिछला:  547  परमेश्वर उसी को बचाता है जो सत्य से प्रेम करता है

अगला:  549  सत्य का अनुसरण करने से सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है

संबंधित सामग्री

775  तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

Connect with us on Messenger